देवघर : झारखंड के देवघर जिले (बाबानगरी) के ब्रह्मासोली गांव में 9 जून को झामुमो नेता और हनुमान भक्त मुन्ना सिंह का निधन हो गया. उनका निधन होने के बाद उनके पास माथे को साक्षात भगवान हनुमान का अवतार बनकर एक लंगूर पहुंच गया. उनके पार्थिव शरीर के पास जाकर उक्त लंगूर ने बकायदा उनके मुंह के ऊपर से ढंका कफन को हटाया. उनको चूमा और फिर उनसे गले लग गया. उनकी चिता पर बैठ गया. मानो वह कह रहा हो कि उनका अंतिम संस्कार ना करें. लेकिन लोगों ने किसी तरह लंगूर को हटाया और फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
https://www.facebook.com/share/v/1GGrDbHcci/
सारे लोग एक एक कर अपने घर को चले।गये, लेकिन लंगूर उनकी चिता के पास ही बैठा रहा. उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा, वह मान रहा है कि हनुमान भक्त की मौत पर खुद हनुमान जी आ गये और झामुमो नेता हनुमान भक्त मुन्ना सिंह को आर्शीवाद दे गये. लंगूर का यह कृत्य लोगों की आंखों में आंसू ला दिये।
